गोरखपुर
खेल हमें जीत के साथ सीख भी देता है : विधायक प्रदीप शुक्ल
सहजनवा में सांसद खेल महोत्सव का भव्य आगाज़
सहजनवा (गोरखपुर)। सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ आज सहजनवा में उत्साह और जोश के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप शुक्ल ने खेल महोत्सव का उद्घाटन किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत कराई।
उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप शुक्ल ने कहा कि “खेल में कोई हारता नहीं है, या तो जीतते हैं या सीखते हैं।” उन्होंने बताया कि खेल व्यक्ति में अनुशासन, साहस, आत्मविश्वास और टीम-स्पिरिट विकसित करता है। खेल के माध्यम से युवाओं को न केवल स्वस्थ जीवनशैली मिलती है, बल्कि उन्हें सही दिशा और सकारात्मक ऊर्जा भी प्राप्त होती है।
सांसद खेल महोत्सव के इस आयोजन में सहजनवा के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में खिलाड़ी और युवा शामिल हुए। मैदान में बच्चों से लेकर युवाओं तक में उत्साह साफ दिखाई दिया। अलग-अलग खेलों की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें दौड़, कबड्डी, लंबी कूद सहित कई खेल शामिल रहे।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई यह पहल ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रही है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे मोबाइल से दूर रहकर खेलों से जुड़ें और अपने स्वास्थ्य व भविष्य को सुदृढ़ बनाएं।
कार्यक्रम में आयोजन समिति के सदस्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भी सक्रिय भागीदारी रही। पूरे वातावरण में खेल भावना, ऊर्जा और उत्साह देखने को मिला।
