गाजीपुर
“खेल भावना से खेलें, हार-जीत से न घबरायें”: सुजीत यादव
मां संतोषी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन
गाजीपुर। जिले के नन्दगंज क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत लालनपुर मड़ई में आयोजित मां संतोषी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुजीत यादव ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता में डिलीया बनाम भितरी और भिक्खेपुर बनाम हरिदासपुर की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ उतरीं।
मुख्य अतिथि सुजीत यादव ने अपने संबोधन में कहा कि खेल में हार-जीत को गंभीरता से न लेते हुए, इसे खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने समझाया कि एक टीम की जीत का मतलब यह नहीं कि दूसरी टीम हार गई, बल्कि वह भी मजबूत दावेदार बनी रहती है। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन और समर्पण के साथ खेलने की सलाह दी और सरकार व प्रशासन द्वारा दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठाने पर जोर दिया।
प्रतियोगिता के आयोजकों ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर रामज्ञान सिंह यादव, शिव पूजन यादव, अखिलेश यादव, प्यारेलाल यादव और प्रमेश यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।