गोरखपुर
खेत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
गोरखपुर। सहजनवां थाना क्षेत्र के कुआवल कला निवासी विकास यादव (26) पुत्र स्वर्गीय प्रकाश यादव का शव जोगिया–कोल कटाईटीकर मार्ग पर एक खेत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बुधवार सुबह राहगीरों और ग्रामीणों ने खेत में शव पड़ा देखा, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही सहजनवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची, क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास से मोबाइल फोन और चाभी बरामद हुई, जबकि सड़क किनारे गमछा और चप्पल मिलने से घटनास्थल को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस इन साक्ष्यों के आधार पर घटनाक्रम को जोड़ने का प्रयास कर रही है।
स्थानीय जनता ने पुलिस जांच में सहयोग करते हुए संदिग्ध गतिविधियों और हालिया गतिविधियों की जानकारी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक की मौत सामान्य नहीं लग रही, जिससे हत्या की आशंका गहराती जा रही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉल डिटेल रिकॉर्ड, संभावित सीसीटीवी फुटेज और आपसी रंजिश का भी तथ्य जाच किया जा रहा है। पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कैसे क्या हुआ सहजनवा पुलिस तत्परता से जांच में जुटी है।
