चन्दौली
खेत में काम कर रहे युवक पर दबंगों का हमला, जातिसूचक गालियों के साथ की पिटाई

सकलडीहा (चंदौली)। कोतवाली क्षेत्र के नोनार तुलसी आश्रम गांव में गुरुवार की देर शाम खेत में काम कर रहे एक युवक पर दबंगों ने अचानक हमला कर दिया। जातिसूचक शब्दों के प्रयोग के साथ गाली-गलौच करते हुए युवक को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सूरज कुमार पुत्र चंद्रिका प्रसाद अपने खेत में कार्य कर रहा था, तभी गांव के ही दो दबंग वहां पहुंचे और बिना किसी कारण गाली-गलौच करने लगे। सूरज के विरोध करने पर हमलावरों ने लोहे की कड़ी और चैन से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर और कान में गंभीर चोटें आईं। हमले में सूरज के सिर से खून बहने लगा।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे तथा 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर हमलावर मौके से भाग निकले। बाद में घायल सूरज ने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर देर रात घटना की लिखित तहरीर दी। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।