गाजीपुर
खेत पर काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से युवती की मौत

बारा (गाजीपुर)। जिले के बारा पुलिस चौकी क्षेत्र के बारा न्यायपंचायत स्थित रोइनी गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से 20 वर्षीय रीता कुमारी की मौत हो गई। रीता, सुरेन्द्र सिंह की पुत्री थी।
घटना शनिवार सुबह की है। बारिश के साथ आसमान में बिजली चमक रही थी। रीता अपनी मां कोटली देवी के साथ खेत में सोहनी का काम करने गई थी। मां ने उसे घर लौटने को कहा। लेकिन रीता नहीं मानी। कोटली देवी कुछ दूरी पर बैठी थीं। तभी अचानक रीता पर बिजली गिर गई और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वे रीता को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन शरीर ठंडा होने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और तहसील को सूचना दी। चौकी प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरा।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। रीता तीन भाई और तीन बहनों में सबसे छोटी थी। उसकी मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया है। बड़े भाई-बहनों और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।