वाराणसी
खेत के किनारे मिला मजदूर का शव, हत्या की आशंका

वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के खजूरी गांव के समीप गुरुवार दोपहर एक 40 वर्षीय मजदूर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने मजदूर की हत्या की आशंका जताई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के डु-डु निवासी लवेन सिंह (40 वर्ष) खजूरी स्थित डेल्हीवेरी लिमिटेड नामक एक कोरियर कंपनी में काम करते थे। गुरुवार को वह अपने घर लौटने की तैयारी कर रहे थे और रोज़ की तरह बुधवार रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गए थे। गुरुवार दोपहर खजूरी स्थित एक अस्पताल के समीप उनका शव मिला। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है।
डेल्हीवेरी लिमिटेड कंपनी के मैनेजर अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि लवेन सिंह गुरुवार सुबह ही अपने कमरे से निकल गए थे, जिसके बाद दोपहर में उनका शव मिला।
इधर, घटना की जानकारी जम्मू में परिजनों को दी गई और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री हैं। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।