जौनपुर
खेतासराय पुलिस ने वांछित हिस्ट्रीशीटर को दबोचा

जौनपुर। जनपद में अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अन्तरजनपदीय अभियान के तहत थाना खेतासराय पुलिस ने एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया। आरोपी सुभाष हरिजन, ग्राम गरोठन का निवासी है, उस पर कई गंभीर अपराधों का आरोप है और वह पुलिस द्वारा लंबे समय से वांछित था।
पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशों के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर और क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने सोमवार की सुबह टिकरीकला नहर पुलिया से सुभाष हरिजन को तमंचा .315 बोर और एक जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना खेतासराय में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से अन्य आपराधिक सामग्रियों की बरामदगी भी की है। इस गिरफ्तारी को पुलिस विभाग द्वारा अपराध नियंत्रण के संदर्भ में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। सुभाष हरिजन पर विभिन्न आपराधिक मामलों में संलिप्त होने का आरोप है, और वह पूर्व में भी कई बार पुलिस के रडार पर रहा है।