पूर्वांचल
खून से लथपथ मिला जौनपुर जिले का युवक, गले पर मिले धारदार हथियार के जख्म के निशान
सुल्तानपुर। जौनपुर जिले का एक युवक सुल्तानपुर में संदिग्ध अवस्था में खून से लथपथ पाया गया। उसके गले पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। पुलिस ने घायल युवक को अखंडनगर सीएचसी पहुंचाया जहां से उसे अंबेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस को युवक के परिवार से तहरीर मिलने का इंतजार है।
पूरा मामला अखंडनगर थानाक्षेत्र के खुशामदपुर गांव का है। जहाँ जूनियर हाईस्कूल के पास बीती रात एक युवक खून से लथपथ हालत में पड़ा पाया गया। स्थानीय लोग उधर से गुजरे और युवक को खून में लथपथ देखा तो तत्काल थाने पर सूचना दी। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अखंडनगर सीएचसी पहुंचाया,जहाँ उसके गले पर जख्म पाए गए हैं, हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अंबेडकरनगर जिला अस्पताल रेफर किया है।

वहीं घायल युवक की पहचान जौनपुर जिले के सरपतहा थाना अंतर्गत रामपुर निवासी सुरेन्द्र कुमार यादव (32) वर्ष पुत्र राममनोरथ यादव के रूप में हुई है। चर्चा है कि प्रेमिका की शादी के दिन प्रेमी का ऐसा हाल हुआ है। अब सवाल ये है कि उसने स्वयं अपना गला रेतने की कोशिश की या किसी ने उसका ये हाल कर उसे एकांत में छोड़कर मरणासन्न अवस्था में छोड़कर चलते बने। हालांकि इस मामले में एसओ अखंडनगर रवि कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। अभी परिवार से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
