वाराणसी
खाने में कीड़ा और बाल मिलने की शिकायत पर रेस्टोरेंट मैनेजर ने की पिटाई, मुकदमा दर्ज

वाराणसी। उदय प्रताप (यूपी) कॉलेज के एक छात्र की तहरीर के आधार पर कैंट थाने में भोजूबीर स्थित छप्पन भोग रेस्टोरेंट के प्रबंधक के खिलाफ मारपीट, पैसा छीनने और अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विकास ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह यूपी कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट के छात्र हैं। अपने दोस्त सानू सिंह के साथ भोजूबीर स्थित छप्पन भोग रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था। खाने में कीड़ा और बाल दिखा तो उन्होंने रेस्टोरेंट के प्रबंधक से शिकायत की। शिकायत सुनकर गुस्साए रेस्टोरेंट के प्रबंधक ने मारा-पीटा और उनके 4,700 रुपये भी छीन लिए और धमकी भी दी।
इस संबंध में कैंट थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इसके अलावा रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरे फुटेज को भी चेक किया जा रहा है।