Connect with us

मनोरंजन

खल्लास गर्ल’ ईशा कोप्पिकर का तलाक

Published

on

फिल्म एक्ट्रेस और फिल्म कंपनी के गाने ‘खल्लास’ से मशहूर हुईं ईशा कोप्पिकर ने तलाक ले लिया है। ईशा ने अपने पति और होटल व्यवसायी टिम्मी नारंग से अलग होने का फैसला किया है। ईशा का टिम्मी से तलाक हो चुका है और टिम्मी का कहना है कि यह खबर सच है। ईशा और टिम्मी नारंग की शादी 2009 में हुई थी। दोनों की मुलाकात जिम में हुई थी। ईशा और टिम्मी एक-दूसरे को डेट करने से पहले तीन साल तक दोस्त थे। शादी के 14 साल बाद ये दोनों एक दूसरे से अलग हो गए हैं। अलग होने से पहले दोनों ने अपने वैवाहिक रिश्ते को बनाए रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए। ईशा और टिम्मी की एक 9 साल की बेटी भी है। घर से निकलते वक्त ईशा बच्ची को अपने साथ ले गई हैं।

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ईशा और टिमी के तलाक को लेकर चर्चा चल रही थी। जब ईशा से इस संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं अभी इस बारे में बात नहीं करना चाहती। मैं सिर्फ एकांत चाहती हूं इसलिए उम्मीद करती हूं कि आप मुझे समझेंगे’ । ईशा ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 1998 में रिलीज हुई तमिल फिल्म चंद्रलेखा से की थी। उन्हें 2000 में बॉलीवुड फिल्मों में ब्रेक मिला। । उन्होंने डॉन, सलाम-ए-इश्क और क्या कूल हैं हम जैसी फिल्मों में भी काम किया है। दिवंगत अभिनेता इंदर कुमार के साथ अपने रिश्ते के बाद, उन्होंने नवंबर 2009 में होटल व्यवसायी टिम्मी नारंग से शादी करने का फैसला किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa