Uncategorized
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने रसोइयों को स्वच्छता एवं सुरक्षा का पढ़ाया पाठ

बहराइच। जनपद के कैसर गंज स्थित ब्लॉक संसाधन केन्द्र कुण्डासर पर परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों को स्वच्छता एवं सुरक्षा अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र बहादुर चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें अग्नि शमन केन्द्र कैसरगंज के प्रभारी राज कुमार सिंह, अपने आरक्षी बक्स सिंह, श्रीश चन्द्र यादव, संदीप सरोज, नवनीत कुमार गौतम के साथ आग से बचाव एवं सुरक्षा की विभिन्न प्रकार से जानकारी जिसमें खाली बाल्टी से, हाथ से, बोरे से, बालू से, अग्नि शमन यन्त्र से आग बुझाने की जानकारी प्रदान की गई। इसमें उपस्थित रसोइयों ने खुद प्रतिभाग करके सीखा। अंत में सभी रसोइयों को तहरी भोज कराया गया।
इस अवसर पर महेन्द्र कुमार चौधरी, अरविन्द शर्मा, अरविन्द कुमार शुक्ला, रमेश चन्द्र यादव, पूनम गुप्ता सहित सैकड़ों रसोइयां उपस्थित थे।
Continue Reading