अपराध
खड्डा में फिर सक्रिय हुए बाइक चोर, पुलिस गश्त पर उठे सवाल
 
																								
												
												
											कुशीनगर। जिले के खड्डा क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। बीती रात घर के बाहर खड़ी एक बाइक अज्ञात चोर उठा ले गए। पूरी वारदात पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि दो युवक बड़ी सहजता से बाइक को स्टार्ट कर फरार हो जाते हैं, जबकि आसपास किसी की नजर नहीं पड़ती।
घटना के बाद क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस गश्त न के बराबर होती है, जिसके चलते चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि रात्रि गश्त को मजबूत किया जाए और जल्द से जल्द बाइक चोरों को पकड़ा जाए।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। घटना ने एक बार फिर इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									