गोरखपुर
खजनी में क्रिकेट का महाकुंभ: उनवल प्रीमियम लीग का भव्य आगाज
स्थानीय खिलाड़ियों में उमड़ा उत्साह
गोरखपुर। जनपद के खजनी तहसील अंतर्गत उनवल कस्बे में खेल प्रेमियों का इंतजार खत्म हुआ और बहुप्रतीक्षित उनवल प्रीमियम लीग (UPL) सीजन-3 का भव्य शुभारंभ हो गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता को क्षेत्र में ‘क्रिकेट के महाकुंभ’ के रूप में देखा जा रहा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को निखारना और उन्हें एक बड़ा मंच प्रदान करना है।
जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मान
टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए जरूरी हैं, बल्कि यह युवाओं में अनुशासन और टीम भावना भी पैदा करते हैं। उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस कराकर मैच की शुरुआत करवाई। जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने का संदेश देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मैदान पर दिखा जबरदस्त रोमांच
लीग के पहले दिन ही दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय टीमों के बीच हुए कड़े मुकाबले ने दर्शकों को बांधे रखा। चौकों और छक्कों की गूँज के बीच खिलाड़ियों का कौशल देखते ही बन रहा था। आयोजकों ने बताया कि इस सीजन में कई टीमें हिस्सा ले रही हैं और विजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार व ट्रॉफी से नवाजा जाएगा।
क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल
UPL के आगाज से पूरे खजनी और उनवल क्षेत्र में उत्सव का माहौल है। स्थानीय युवाओं में इस लीग को लेकर काफी समय से उत्साह देखा जा रहा था। आयोजन समिति ने सुरक्षा और खेल के मानकों का पूरा ध्यान रखा है, ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों को एक विश्वस्तरीय अनुभव मिल सके।
