गोरखपुर
खजनी-डोमरैला मार्ग पर गड्ढा हादसे को दे रहा दावत
गोरखपुर के खजनी क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही एक बार फिर लोगों की जान पर भारी पड़ती दिख रही है। खजनी-डोमरैला मार्ग पर खुटहना जमुरा पुल के किनारे बना बड़ा गड्ढा सड़क हादसे को खुला निमंत्रण दे रहा है।
हैरानी की बात यह है कि यह मार्ग दिनभर सबसे व्यस्त रहता है, केवल रात में दो से तीन घंटे ही बंद रहता है, फिर भी इस गंभीर समस्या पर किसी जिम्मेदार अधिकारी की नजर नहीं पड़ती। हर दिन हजारों दुपहिया, चारपहिया वाहन और स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने वाली गाड़ियां इसी रास्ते से गुजरती हैं, लेकिन लोकनिर्माण विभाग का मौन समझ से परे है।
यह गड्ढा न सिर्फ वाहनों को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। आमजन का कहना है कि विभाग को हमेशा किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार होता है, तब जाकर मरम्मत की याद आती है। जनता कर देती है सड़क पर अपनी जान जोखिम में, और अधिकारी अपनी कुर्सियों पर चैन से बैठे रहते हैं।
शासन-प्रशासन को चाहिए कि इस खतरनाक गड्ढे की तुरंत मरम्मत कराए और सड़क को सुरक्षित बनाए। यह सिर्फ एक गड्ढे की समस्या नहीं, बल्कि जिम्मेदारी की परीक्षा है। यदि समय रहते कार्रवाई न हुई, तो इसके परिणाम बेहद गंभीर हो सकते हैं। जनता अब राहत चाहती है, आश्वासन नहीं—और जिम्मेदारों से जवाबदेही की मांग कर रही है।
