Connect with us

Uncategorized

क्षत्रिय समाज का उग्र प्रदर्शन, समाजवादी पार्टी का पुतला दहन

Published

on

मऊ। क्षत्रिय समाज के युवाओं ने समाजवादी पार्टी और राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। भगवा ध्वज लहराते और केसरिया पगड़ी बांधे सैकड़ों युवा जब रतनपुरा शहीद तिराहे से निकले, तो सड़क के दोनों किनारे बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने के लिए खड़े थे। जुलूस के दौरान समाजवादी पार्टी का पुतला भी रखा गया, जिसे बाद में जलाकर विरोध जताया गया।

क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने समाजवादी पार्टी पर महापुरुषों के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के चलते रामजीलाल सुमन ने संसद में राणा सांगा जैसे वीर योद्धा को गद्दार कहकर उनका अपमान किया है।

उन्होंने इसे अक्षम्य अपराध बताया और कहा कि समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इसके बावजूद माफी मांगने के बजाय सुमन का समर्थन किया है।

इस विरोध प्रदर्शन में शामिल युवाओं में गहरा आक्रोश देखने को मिला। जलते हुए पुतले को चप्पल और जूतों से पीटकर उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया।

इस दौरान कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात भी बाधित हो गया। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर जुलूस के साथ कड़ा पहरा बनाए रखा।

Advertisement

इस कार्यक्रम में राघव सिंह, मानवेंद्र बहादुर सिंह, दिलीप कुमार सिंह, हर्षवर्धन सिंह, परमात्मानंद सिंह, डॉक्टर अभिमन्यु सिंह, संतोष सिंह, सुभाष सिंह, राजकुमार सिंह, संजय कुमार सिंह और विवेक कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa