वाराणसी
करणी सेना और क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं का पुलिस से झड़प
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छितौना गांव में हाल की हिंसक झड़प के बाद तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को करणी सेना और क्षत्रिय महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर-वाराणसी मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन कर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान की वर्दी का बिल्ला नोच लिया गया।
12 जुलाई को सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर के नेतृत्व में करणी सेना के खिलाफ नारेबाजी की गई थी। इसी के विरोध में मंगलवार को करणी सेना और क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, ओमप्रकाश राजभर, अरविंद राजभर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो भीड़ और उग्र हो गई।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्षत्रिय महासभा के प्रदेश संरक्षक हरिशंकर सिंह ‘मुन्ना’ ने कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की और बताया कि जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों पर 48 घंटे के भीतर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद चक्का जाम समाप्त हुआ, लेकिन क्षेत्र में अब भी तनाव बरकरार है। सुरक्षा के मद्देनजर छितौना और आसपास के इलाकों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। प्रशासन हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है।
