गाजीपुर
क्रीसेंट कान्वेंट स्कूल ने टग ऑफ वार में जीता गोल्ड

सीबीएसई क्लस्टर-5 टूर्नामेंट में किया शानदार प्रदर्शन
दिलदारनगर (गाजीपुर)। सीबीएसई क्लस्टर-5 बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025-26 के तहत अल्लाहाबाद पब्लिक स्कूल, प्रयागराज में 4 से 8 अगस्त तक आयोजित डेकाथलॉन प्रतियोगिता में क्रीसेंट कान्वेंट स्कूल दिलदारनगर की टीम ने टग ऑफ वार मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतकर अपना लोहा मनवाया।
टीम की कप्तान संगम कुमारी और वाइस कप्तान काजल के नेतृत्व में टीम ने कड़ी मेहनत और बेहतरीन तालमेल दिखाया। जीत के बाद कप्तान संगम कुमारी ने कहा कि टीम वर्क की वजह से यह सफलता मिली है।
अल्लाहाबाद पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या एवं स्पोर्ट्स सेक्रेट्री अनुपम दुबे ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनकी मेहनत की प्रशंसा की।
विजेता टीम के विद्यालय लौटने पर प्रधानाचार्य मोहम्मद अब्दुल कलाम खान, उप-प्रधानाचार्य इफ्तिखार खान, मैनेजर हसनैन खान, कोच धनंजय कुमार, फैयाज खान, शाकिर खान एवं सब्या सिंह ने खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।