गाजीपुर
क्रिकेट नाइट हैंड ड्रम टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन

शादियाबाद (गाजीपुर)। बैरमपुर चट्टी के निकट प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 20 अप्रैल 2025 को हैंड ड्रम नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। गर्मी के बावजूद टूर्नामेंट में दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा। प्रतियोगिता में जनपद ही नहीं, बल्कि बाहरी क्षेत्रों से भी सैकड़ों टीमों ने प्रतिभाग कर आयोजन को भव्यता प्रदान की।
आयोजकों द्वारा विजेता टीम को 8000, उपविजेता को 4000 तथा विशेष पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी। प्रत्येक टीम से 550 की नामांकन राशि निर्धारित की गई थी। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुस्तफाबाद ग्रामसभा के प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कुमार यादव ने किया, जिन्होंने आयोजन में रातभर उपस्थिति दर्ज कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
फाइनल मुकाबला मिर्जापुर और बसेवा टीमों के बीच खेला गया, जिसमें बसेवा ने अंतिम गेंद तक संघर्ष करते हुए खिताब अपने नाम किया। दर्शकों की उत्साही तालियों और पुरस्कार घोषणाओं ने खिलाड़ियों में जोश भर दिया। मुकाबला तड़के 5 बजे तक चला, जिसमें थकी होने के बावजूद बसेवा की टीम ने विजयी जज़्बा कायम रखा।
विजेता टीम को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार, जबकि उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार भेंट किया गया। इस अवसर पर श्री सुरेश यादव ने कहा, “हार को जीत की सीढ़ी समझें और आने वाले वर्षों में प्रथम स्थान हासिल करें।” उन्होंने आयोजकों को भविष्य में हरसंभव आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम में ग्रामसभा मुस्तफाबाद व आयोजन समिति की ओर से श्री यादव का आभार प्रकट किया गया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में अंपायर राजेश यादव एवं रोशन, आयोजक सनोज, सागर भारती, जयप्रकाश राम तथा कॉमेंटेटर सनोज राम की भूमिका सराहनीय रही।
मुख्य अतिथि समेत विशिष्ट अतिथि सरफुद्दीन अहमद, उमेश कुमार यादव, हरेंद्र प्रधान, सुरेंद्र यादव, जितेंद्र उर्फ़ साधु और अखिलेश रंजन भी आयोजन में उपस्थित रहे एवं खिलाड़ियों के प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।