मनोरंजन
कौन हैं रति शंकर त्रिपाठी ? जिन्होंने ‘मिर्जापुर 3’ में खूब बटोरी सुर्खियां
बनारस से है खास नाता
मुंबई/वाराणसी। बॉलीवुड के नामचीन फिल्म अभिनेता और अभिनेत्रियों के लिए शूटिंग से लेकर लोकेशन तक के प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाने वाले रति शंकर त्रिपाठी हाल ही में मिर्जापुर सीजन 3 में भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने किरदार से एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन किया। रति शंकर त्रिपाठी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी काफी सुर्खियों बटोर लेते हैं। हालांकि रति के किरदार का स्क्रीन टाइम मूवीज़ में बहुत ही कम समय का रहता है, लेकिन अपने छोटे से रोल में भी उन्होंने काफी लोगों को इंप्रेस किया है।
कौन है रति शंकर त्रिपाठी ?
रति शंकर त्रिपाठी का जन्म एक सामान्य परिवार में हुआ था, लेकिन उनकी मेहनत, संघर्ष और अद्वितीय अभिनय कला ने उन्हें अपने फिल्मी करियर में आगे बढ़ने का मौका दिया। उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत वाराणसी के नगरी नाटक मण्डली के रंगमंच से की थी। उनकी अभिनय शैली और व्यक्तित्व उन्हें बाकी अभिनेताओं से काफी अलग बनाती है। उन्होंने अब तक कईं बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है। ‘मिर्जापुर 3’ में रति शंकर वकील के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस किरदार को इतने रियलिस्टिक ढंग से पेश किया है कि ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी उनको सराहा है।
प्रसिद्ध रंगकर्मी और बनारस के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत परिवार के सदस्य डाक्टर रति शंकर त्रिपाठी पुस्तैनी मकान आज भी मंदिर परिसर के सरस्वती फाटक के प्वाइंट पर हैं। उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत वाराणसी के नगरी नाटक मण्डली के रंगमंच से की थी। सबसे बड़ी बात बनारस में अब तक जितने भी बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है उन सब के शूटिंग का प्रबंध रति शंकर त्रिपाठी ही करते हैं।
पर्सनल लाइफ की वजह से विवादों में रहे –
रति शंकर त्रिपाठी ने साल 2017 में अपने से आधी उम्र की युवती से शादी कर ली थी। उस समय रति काफी सुर्खियों में आ गए थे। उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल होने के बाद काफी बवाल मच गया था। रति ने कभी शादी ना करने की बात कही थी लेकिन प्यार तो आखिर प्यार है, कभी भी, कहीं भी, किसी से भी हो सकता है। हालांकि शादी करने के बाद रति का कहना था कि शादी करने के पीछे का कारण कुछ और ही है।
रति शंकर त्रिपाठी का फिल्मी करियर –
रति शंकर त्रिपाठी एक भारतीय फिल्म अभिनेता और प्रोड्यूसर हैं, जो मुख्य रूप से भारतीय सिनेमा में अपने दमदार अभिनय के लिए जानें जाते हैं। रति ने 2012 में आयी फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर, 2017 में आयी जॉली एलएलबी 2 और साल 2019 में आई फिल्म सुपर 30 जैसी फिल्मों में अपने काम से सभी को इंप्रेस किया है। इसके अलावा उन्होंने कई दर्जन फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।