वायरल
कौन हैं कादंबरी जेठवानी जिनकी वजह से तीन आईपीएस हुए सस्पेंड ?

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में काम कर चुकीं कादंबरी जेठवानी उस वक्त विवादों में घिर गई थीं, जब धोखाधड़ी के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है। आंध्र प्रदेश सरकार ने 15 सितंबर को तीन आईपीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इस केस में पूर्व इंटेलिजेंस चीफ पी. सीताराम अंजनेयुलु (डीजी रैंक), पूर्व विजयवाड़ा पुलिस आयुक्त क्रांति राणा टाटा (महानिरीक्षक रैंक) और पूर्व पुलिस उपायुक्त विशाल गुन्नी (अधीक्षक रैंक) को निलंबित किया गया है।
इन पर आरोप है कि उन्होंने बिना उचित जांच प्रक्रिया का पालन किए और एफआईआर दर्ज होने से पहले ही कादंबरी को गिरफ्तार किया और 40 दिन तक जेल में बंद रखा। कादंबरी ने इन अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है।
एक्ट्रेस कादंबरी जेठवानी का कहना है कि उन्हें और उनके परिवार को जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर फंसाया गया। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता और फिल्म निर्माता विद्यासागर ने फरवरी में उनके खिलाफ जालसाजी और जबरन वसूली का मामला दर्ज कराया था।
कादंबरी का आरोप है कि इन अधिकारियों ने विद्यासागर के साथ मिलकर उन्हें और उनके माता-पिता को परेशान किया है। उन्होंने अधिकारियों पर बिना किसी नोटिस के हिरासत में लेने का और अपमानित करने का आरोप लगाया है।