चन्दौली
कोल उद्योग मजदूर संघ के श्रमिक बंशु मेठ का निधन

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। कोल उद्योग मजदूर संघ से जुड़े वरिष्ठ श्रमिक बंशु मेठ का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से चंदासी मंडी सहित मजदूर समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई।
बंशु मेठ लंबे समय से चंदासी मंडी में लेबर के रूप में कार्यरत थे और कोयला उतारने के कार्य में वर्षों से संलग्न थे। मूल रूप से कैमूर जनपद के डिहगुलरिया गांव निवासी बंशु, कोल उद्योग मजदूर संघ के सक्रिय पदाधिकारी भी रह चुके थे।
उनके निधन की सूचना मिलते ही चंदासी मंडी में कार्यरत श्रमिक और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में धर्म कांटा पर एकत्रित होने लगे। सभी ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। बंशु मेठ अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन से मजदूर वर्ग ने एक समर्पित साथी को खो दिया है।
उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के घाट पर किया गया। अंतिम यात्रा में कोल उद्योग मजदूर संघ के अध्यक्ष केसर सिंह कुशवाहा, प्रगतिशील व्यापारी कल्याणकारी संस्था के अध्यक्ष धर्मराज यादव सहित रंजीत सिंह, रामजन्म, नरसिंह, रमेश, बबलू, हुबलाल, राकेश, मुकेश, कैलाश और शिवप्रसाद सहित कई लोग शामिल हुए।