गाजीपुर
कोल्ड स्टोरेज की लापरवाही उजागर, खुले में फेंके जा रहे सड़े फल

चोलापुर (वाराणसी)। जिले के धरसौना रोड स्थित एक कोल्ड स्टोरेज से निकल रहे सड़े फलों ने स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन द्वारा इन फलों को खुले में फेंका जा रहा है, जिससे आसपास के क्षेत्र में भयंकर दुर्गंध फैल रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस लापरवाही के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। सड़े फलों के ढेर के पास मच्छर और मक्खियों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिससे डेंगू, हैजा और टायफाइड जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
एक अन्य युवक ने बताया कि इस गंदगी से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। यह समस्या न केवल स्वास्थ्य के लिए बल्कि पर्यावरण के लिए भी गंभीर खतरा है, क्योंकि सड़े फल जमीन और जल को प्रदूषित कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, अब तक स्थानीय प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।