खेल
कोलकाता ने चौथी बार बनाई फाइनल में जगह, हैदराबाद को मिलेगा एक और मौका
दो बार की चैंपियन केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए क्वालिफायर-1 मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को हार का स्वाद चखाया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 159 रन बनाए। जवाब में उतरी केकेआर की टीम ने 13.4 ओवर में ही दो विकेट पर 164 रन बनाकर मैच जीत लिया।
केकेआर के बल्लेबाजों ने काफी तेज शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज 14 गेंदों पर 24 रन और सुनील नारायण 16 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए। जबकि श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्के की मदद से नाबाद 58 रन बनाए। इस मैच में मिचेल स्टार्क को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उनकी टीम ने 5 ओवर में 39 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी और हेनरिक क्लासेन के बीच पांचवें विकेट के लिए साझेदारी हुई और दोनों ने मिलकर 37 गेंदों पर 62 रन जोड़े। राहुल त्रिपाठी 35 गेंदों पर 55 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तो वहीं, पेट कमिंस ने 24 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 30 रन की पारी खेली। उनकी पारी का अंत आखिरी ओवर में रसेल ने किया।
हैदराबाद की टीम को मिलेगा एक और मौका –
कोलकाता की टीम भले ही आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी, लेकिन हैदराबाद की टीम हार के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है और उसे खिताबी मुकाबले में प्रवेश करने का एक मौका और मिलेगा। हैदराबाद का सामना अब क्वालिफायर-2 में आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को होने वाले एलिमिनेटर की विजेता टीम से शुक्रवार को होगा। क्वालिफायर-2 की विजेता टीम का सामना रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर होने वाले खिताबी मुकाबले में केकेआर से होगा।