मऊ
कोपागंज थाना निरीक्षण: अपर पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश
मऊ। मऊ जिले के कोपागंज थाना में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का गहन निरीक्षण कर कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण की शुरुआत गार्ड की सलामी के साथ हुई, जिसमें पुलिसकर्मियों के टर्नआउट की जांच भी की गई।थाना परिसर का भ्रमण करते हुए उन्होंने सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने, बेतरतीब खड़े वाहनों को व्यवस्थित करने और लावारिस वाहनों व मालों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।
कार्यालय के निरीक्षण के दौरान रजिस्टरों और रिकॉर्ड्स को अद्यतन करने पर जोर दिया गया। मालखाना, बंदीगृह, भोजनालय, आरक्षी आवास, बैरक और सीसीटीएनएस कक्ष की भी जांच की गई, जहां पाई गई कमियों को जल्द सुधारने के आदेश दिए गए।महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर वहां तैनात महिला आरक्षियों को प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की प्रगति पर नियमित फीडबैक लेने को कहा गया।
नवनिर्माणाधीन बैरकों की जानकारी लेने के साथ ही भवन निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर नजर रखने की सलाह दी गई। इस निरीक्षण के दौरान विजय प्रकाश मौर्या समेत थाना स्टाफ और ग्राम चौकीदार भी मौजूद रहे।