Connect with us

गाजीपुर

कोठिया की सड़क बनी जलाशय, प्रशासन मौन; जनता बेहाल

Published

on

गाजीपुर। जनपद के दुल्लहपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा कोठिया की चौहान बस्ती में जल निकासी की घोर अनदेखी अब गांववालों की रोज़मर्रा की परेशानी बन गई है। बरसात के मौसम में जहां राहत की उम्मीद होती है, वहीं यहां सड़कें तालाब का रूप ले चुकी हैं। ऊंचे घरों का पानी और बारिश का जल मिलकर सड़क पर ठहर गया है, जिससे राहगीरों का गुजरना दूभर हो गया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, सड़क पर जमा पानी की वजह से कई राहगीर फिसलकर गिर चुके हैं और उन्हें गंभीर चोटें भी आई हैं। सड़क की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। लगातार जलभराव से बीच सड़क में गहरे गड्ढे बन चुके हैं, जो दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं।

चौंकाने वाली बात यह है कि ग्राम प्रधान को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। चारों तरफ दुर्गंध फैल रही है और बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो स्थिति और भयावह हो सकती है। सवाल यह है कि ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या का समाधान कब होगा और प्रशासन कब जागेगा?

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page