वाराणसी
कोटेदारों ने इलेक्ट्रॉनिक पास मशीन की समस्या को लेकर किया धरना-प्रदर्शन
वाराणसी। अर्दली बाजार क्षेत्र में शनिवार को कोटेदारों ने सरकार से मिले इलेक्ट्रॉनिक पास मशीन को लेकर धरना प्रदर्शन किया। महासचिव संदीप यादव ने जयदेश न्यूज़ के माध्यम से बताया कि, “इस मशीन का वितरण करने से पहले सरकार को ट्रायल कराना चाहिए था, आनन फानन में ये बिना किसी समुचित ट्रायल के शुरू कर दिया जिससे आज के समय में हम लोगो को तकनीकी समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है। 40 दिन की मिलने वाली ट्रेनिंग भी नहीं कराई। सिर्फ हम लोगों को वीडियो के माध्यम से मशीन चलाने की जानकारी दी”।
प्रदेश सरकार के जो भी निर्देश कोटेदारों को रहा, हम लोग हमेशा उसका ईमानदारी से पालन करे और सरकार की जो योजनाओं की जिम्मेदारी दी उसका हम सभी ने आज तक पालन किया और इस सरकार से बहुत सी उम्मीदें भी लगाई हैं। हम सभी सरकार से मांग करते है की हम लोगो को उचित कमीशन,मानदेय दिया जाए जिससे हम लोगो का भी परिवार चल सके।

उन्होंने आगे कहा कि, इलेक्ट्रॉनिक पास मशीन में लॉग-इन करने में दिक्कत आ रही है। इस मशीन में वितरण करने के बाद जब एनआईसी की तरफ से जो डाटा आ रहा है उसमे ट्रांजैक्शन फेल बताने लग रहा है। कुछ कार्डो में ठीक बता रहा है पर कुछ में गलत। इस मशीन में खाद्यान्न तौलते हुए जो जरूरी चीज होनी चाहिए जैसे किसी कार्ड धारक का यदि 10 किलो अनाज हो रहा है , तो वह मशीन जब तक 10 किलो नहीं ले रहा है तब तक वह आगे नहीं बढ़ रहा है। इसमें कम से कम 20 ग्राम प्लस और 20 ग्राम -प्लस माइनस की व्यवस्था होनी चाहिए। खाद्य सामग्री के रसीद में जिस तरीके से खाद्यान्न का रेट गेहूं ,चावल का दिख रहा है ठीक उसी प्रकार कोटेदार को कितना कमीशन मिलता है प्रति किलो वह भी इसमें दिखाना चाहिए।

सरकार अगर इलेक्ट्रॉनिक पास की मशीन लगाकर पारदर्शिता लाना चाहती है तो हम लोगों को मानदेय दे। हम लोगो का कमीशन 200 से 250 रुपए प्रति कुंतल करे। खाद्य सामग्री का वितरण ईमानदारी से कराएं। इसके अलावा गोदाम पर राशन को कोटेदार को तौल के दिलाए। बोरी का वजन दे तब जाके वितरण भी सही ढंग से हो पाएगा और हमारी सरकार से यह भी मांग है कि इस नए तकनीक की जो खामियां है वो सुधार करे ।
इस दौरान महानगर के अध्यक्ष मदन लाल , प्रदेश के सचिव अजय जयसवाल, महासचिव संदीप यादव, अध्यक्ष काशीनाथ एवं प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव मिश्रा सहित तमाम क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहें।
