वाराणसी
कोटवा ग्राम में क्षय रोगियों का सर्वेक्षण कार्यक्रम हुआ आरंभ
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी।महात्मा गॉंधी काशी विद्यापीठ के एम.एस.डब्लू तृतीय सेमेस्टर के ग्रामीण शिविर की द्वितीय दिवस पर कोटवा ग्राम में क्षय रोगियों का सर्वेक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ। आज के शिविर में विभाग के प्रो. संजय ने शिविरार्थियों को सर्वेक्षण के संबंध में जानकारी प्रदान की। पूर्व विभाजित छात्रों के समूह को सर्वेक्षण प्रपत्र उपलब्ध कराया तथा समूह के आधार पर सर्वेक्षण प्रपत्र विभाजित किया । प्रो. एम एम वर्मा ने छात्रों को इसी संदर्भ में और भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इसके पश्चात् सभी विद्यार्थी सर्वेक्षण हेतु समूह के अनुसार विभिन्न टोलों में गए। भोजन पश्चात विश्राम करके पुनः नुक्कड़ नाटक की तैयारी की तथा कल होने वाले रैली के लिए स्लोगन लिखने का कार्य किया।
Continue Reading
