वाराणसी
कोटवां में बाढ़ में फंसे परिवार को पुलिस ने किया रेस्क्यू, लोगों ने जताया आभार

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के कोटवां गांव में वरुणा नदी के किनारे बसे एक परिवार को बाढ़ के पानी ने घेर लिया। जिससे परिवार का घर पूरी तरह से जलमग्न हो गया। प्रथम तल तक पानी भर जाने के कारण परिवार के सभी सदस्य मजबूरी में दूसरी मंजिल पर रात बिताने को मजबूर हो गए।
अगले दिन सुबह पीड़ित परिवार ने कंट्रोल रूम को फोन कर मदद की गुहार लगाई। कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिलते ही लोहता थाना प्रभारी निकिता सिंह ने तत्काल कोटवां चौकी इंचार्ज पवन कुमार को राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए।
चौकी इंचार्ज पवन कुमार ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाढ़ में फंसे पूरे परिवार को पिछले रास्ते से सुरक्षित रूप से बाहर निकाला और उन्हें उनके रिश्तेदारों के यहां पहुंचाया। रेस्क्यू किए गए परिवारीजनों में अमित मिश्रा (28 वर्ष), दिनेश मणि मिश्र (60 वर्ष), गायत्री मिश्र (55 वर्ष), सुमित मिश्र (30 वर्ष) और 18 माह की बच्ची वृंदा मिश्र शामिल थीं। चौकी प्रभारी की तत्परता और संवेदनशीलता की गांववासियों ने जमकर सराहना की और आभार व्यक्त किया।
क्षेत्र में बिगड़ते हालात
कोटवां समेत लोहता क्षेत्र के कई इलाकों में वरुणा नदी के उफान पर रहने से स्थिति गंभीर बनी हुई है। अब तक लगभग 50 घरों में बाढ़ का पानी घुस चुका है, जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। ग्रामीणों की फसलें भी पूरी तरह से नष्ट हो रही हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
प्रशासन सतर्क
बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। प्रभावित इलाकों में निगरानी रखी जा रही है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य लगातार जारी है।