Connect with us

गाजीपुर

कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर बदमाशों ने बेरहमी से पीटा

Published

on

गाजीपुर। जनपद के शादियाबाद थाना क्षेत्र में कोचिंग जा रही एक छात्रा के साथ कुछ बदमाशों ने पहले उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की और जब छात्रा ने विरोध किया, तो उसे मरणासन्न अवस्था तक बेरहमी से पीटा।

घटना 29 जनवरी की सुबह की है, जब इंटर की छात्रा अपने ननिहाल से कोचिंग के लिए निकली थी। रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसे रोक लिया और जबरन छेड़छाड़ करने लगे। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे घेरकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे वह बेहोश हो गई। आरोपियों ने बेहोशी की हालत में भी उस पर हमला जारी रखा और उसके हाथ-पैर तक तोड़ दिए। इसके बाद वे उसे मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए।

परिजनों को घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्रा को इलाज के लिए पहले मनिहारी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल, पीड़िता का इलाज गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

पुलिस ने 9 आरोपियों पर दर्ज किया मामला

घटना की शिकायत पर पुलिस ने चार नामजद और पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 61(2), 76, 110, 191(2), 115(2) और 126(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार जांच कर रही है।

Advertisement

छात्रा की नानी ने बताया कि पीड़िता अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी और उसका सपना था कि वह आगे पढ़कर कुछ बने। लेकिन इस दर्दनाक घटना ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है।

इस घटना को लेकर गांव और आसपास के इलाकों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page