मिर्ज़ापुर
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने होली पर दी शुभकामनायें
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री और अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने होली के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों सहित पूरे देश को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
होली की शुभकामनाएं देते हुए मंत्री आशीष पटेल ने कहा, “प्रेम और सौहार्द का प्रतीक यह महापर्व आपके जीवन में अनंत सुख, समृद्धि और खुशियां लेकर आए।” उन्होंने आगे कहा कि होली हमारी सांस्कृतिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो समाज में भाईचारे और एकता को मजबूत करता है।
इस अवसर पर उन्होंने सभी से सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की। मंत्री की ओर से यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने साझा की।
Continue Reading