मिर्ज़ापुर
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के स्वास्थ्य का हाल जानने उमड़े समर्थक

मिर्जापुर। ऑपरेशन के बाद दिल्ली से लौटे अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री आशीष पटेल का रविवार को मिर्जापुर के पटेल चौक स्थित सांसद जनसंपर्क कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए समर्थकों, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
जनपद के वरिष्ठ गणमान्य लोगों के साथ-साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंत्री से मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मंत्री आशीष पटेल ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा, “आप सभी की दुआओं और शुभकामनाओं के कारण मैं धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा हूं। आपकी चिंता और प्रेम मेरे लिए अत्यंत प्रेरणादायक है।”
पूरे दिन कार्यालय में कार्यकर्ताओं और आमजन का तांता लगा रहा। मंत्री आशीष पटेल से मिलकर लोगों ने उनके जल्द पूर्णतः स्वस्थ होने की कामना की। वहीं, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि मंत्री जी ने अपने समर्थकों और शुभचिंतकों का आभार प्रकट किया और जल्द ही पूरी तरह से स्वास्थ्य लाभ लेकर पुनः जनसेवा में सक्रिय होने का भरोसा दिया।