वाराणसी
कैण्ट स्टेशन, इंग्लिशिया लाइन पर चला अतिक्रमण अभियान
वाराणसी। नगर आयुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम, वाराणसी द्वारा आज कैण्ट स्टेशन के सामने दोनो पटरियों पर वृहद अतिक्रमण अभियान चलाया गया। यह अतिक्रमण अभियान जनसहयोग के माध्यम से किया गया, जिसमें सड़के साफ हो, अतिक्रमण मुक्त हो, यातायात सुगम हो तथा किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान में नगर निगम द्वारा सबसे पहले पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से एनाउंस कर अतिक्रमणकारियों को सूचित किया गया, जिसके अन्तर्गत बहुत से अतिक्रमणकारी दुकानदारों ने स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लिया गया, तथा जिन लोगों के द्वारा अपना अतिक्रमण नही हटाया उन्हे नगर निगम की टीम के द्वारा हटाया गया। उक्त स्थानों पर पुनः अतिक्रमण न होने पाये इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त शिपू गिरि के द्वारा पुलिस प्रशासन से पत्राचार किया जा रहा है। आज के अभियान में क्षेत्राधिकाी चेतगंज ऋुति श्रीवास्तव, जोनल अधिकारी वरूणापार प्रमिता सिंह, सब इन्सपेक्टर राजू सिंह, नगर निगम प्रवर्तन दल के कर्नल राघवेन्द्र मौर्य एवं उनकी टीम तथा नगर निगम अतिक्रमण विभाग की टीम उपस्थित थे।