वाराणसी
कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने बरामद की कछुओं से भरी बोरी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए
वाराणसी के कैंट स्टेशन से जीआरपी ने एक ट्रेन से लावारिस हालत में लगभग 237 जिन्दा कछुओं को बरामद किया है। जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए बताई जा रही है।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए कैंट जीआरपी के क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि, प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह अपने टीम के साथ वाराणसी कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नं 5 पर चेकिंग कर रहे थे, तभी वहीं पर मालदा टाउन विकली एक्सप्रेस ट्रेन नं0-13430 आ गयी जिसमें जीआरपी टीम, ट्रेन की चेकिंग करते हुए ट्रेन के कोच S-2 व S-3 में पहुंची जहां आठ अलग-अलग पिट्टू बैग बोरों में लावारिस पड़े थे, जिसके बारे में यात्रियों से पूछा गया, किन्तु यात्रियों द्वारा कोई जवाब न मिलने पर दोनों बैगों को चेक किया गया।चेकिंग के दौरान लावारिस हालत में लगभग 200 से अधिक कछुए बरामद किए गए हैं। इन कछुओं से मादक दवाएं बनाने अथवा तंत्र मंत्र के लिए प्रयोग किए जाने की आशंका है। सूचना के आधार पर वनाधिकारी द्वारा डिप्टी रेंजर राजकुमार गौतम व उनकी टीम को 237 कछुओं को सुपुर्द किया गया। आगे की शेष अग्रिम कार्यवाही वनाधिकारी द्वारा किया जाएगा।
सराहनीय कार्य करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री हेमन्त सिंह, उप निरीक्षक जय करन सरोज, राजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल बृजेश यादव, धर्मेन्द्र कुमार, नरेन्द्र तिवारी, अनूप कुमार सिंह, एएसआई राकेश सिंह, कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव, सुरेश कमार यादव, सुमित सिंह एवं विनोद कुमार यादव शामिल रहें।