अपराध
कैंट थाना अंतर्गत पुलिस लाईन ओवरब्रिज समीप पति- पत्नि समेत पुत्र को मारा गया चाकू

वाराणसी। तीनों का नाम कैफ(13 वर्ष) बेबी बानो (45 वर्ष) दिलशाद (50 वर्ष) ।
तीनों घायलों को पंडित दीनदयाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गोलगप्पा खाने को लेकर बच्चों- बच्चों में हुआ था विवाद।
चाकू मारने वालों में तीन लोग बताए जा रहे है जिसमे एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
दो लोग मौके से भागने सफल रहे।
दोनों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
घटना करीब 6 बजे की बताई जा रही है।
Continue Reading