वाराणसी
कैंटोनमेंट बोर्ड के निर्देश पर कई दुकानों पर चला बुलडोजर

सदर बाजार की आग के बाद सुरक्षा के नाम पर दुकानों का आवंटन रद्द
वाराणसी। कैंटोनमेंट बोर्ड के निर्देश पर शहर में लगभग छह दुकानों को शनिवार को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई शॉर्ट सर्किट से एक दुकान में आग लगने के मामले के बाद सुरक्षा दृष्टिकोण से की गई।
बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सदर बाजार इलाके में आग लगने के कारण आसपास की आधा दर्जन दुकानों को भी नुकसान हुआ था। इसके बाद सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए दुकानों का आवंटन रद्द कर दिया गया और बुलडोजर के माध्यम से ये दुकाने ध्वस्त की गईं।
उस वक़्त स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया था। हालांकि आग से दुकानों में काफी नुकसान हुआ था।
व्यापारी इस कार्रवाई को लेकर चिंतित हैं और उनका कहना है कि उन्हें उचित नोटिस नहीं दिया गया। वहीं प्रशासन का कहना है कि यह कदम सुरक्षा के लिए आवश्यक था और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है।