जौनपुर
केराकत: रामदयाली तालाब की खुदाई में अनियमितता का आरोप

ग्रामीणों ने की जांच की मांग
केराकत (जौनपुर)। स्थानीय विकासखंड के थाना गद्दी ग्राम में रामदयाली तालाब की खुदाई को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया है। ग्रामवासियों ने खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए कार्य की निष्पक्ष जांच, भुगतान पर रोक और दोषियों पर एफआईआर की मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब की खुदाई का कार्य जून माह में दिखाया गया है, जबकि वास्तव में खुदाई महज 15 दिन पहले ही कराई गई है। इस संबंध में फोटो व वीडियो साक्ष्य भी अधिकारियों को सौंपे गए हैं, जिनसे यह स्पष्ट होता है कि कार्य की तारीखों में गड़बड़ी की गई है।
शिकायती पत्र में यह भी कहा गया है कि मनरेगा के अंतर्गत तालाब की खुदाई में स्थानीय मजदूरों की बजाय बयालसी क्षेत्र के मजदूर लगाए गए और प्रतिदिन महज 9 मजदूर ही कार्यस्थल पर देखे गए, जबकि मास्टर रोल में 50 से 60 मजदूर दर्ज बताए जा रहे हैं। इससे मजदूरी भुगतान में फर्जीवाड़े की आशंका व्यक्त की गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पूर्व में भी ग्राम पंचायत सचिव से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि प्रधान व सचिव की मिलीभगत से सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।
ग्रामीणों ने तीन सूत्रीय मांग पत्र में कार्य की निष्पक्ष जांच, भुगतान पर तत्काल रोक और दोषियों पर विधिक कार्रवाई की मांग की है। इस प्रकरण को लेकर गांव में नाराजगी व्याप्त है और लोग पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं।