वाराणसी
केक काटकर मनाया गया मुख्यमंत्री का जन्मदिन
रिपोर्ट:प्रवीण कुमार सिंह
लोहता।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के सफलता पूर्वक 8 साल पूर्ण होने, विश्व पर्यावरण दिवस और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 50वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर रोहनियां विधानसभा के कोरौता बाजार स्थित शिव मंदिर पर भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित वृक्षारोपण व स्वच्छता के कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहीं। जिन्होंने तालाब के किनारे फलदार वृक्ष लगाकर और योगी जी के जन्मदिवस का केक काटकर सफाई अभियान में भाग लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद वहां मौजूद किसानों और ग्रामवासियों को वृक्ष और मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर पर रामेश्वर मंडल के मंडल अध्यक्ष विपिन पाण्डेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री विरेन्द्र पटेल ग्राम प्रधान दिनेश पटेल वरिष्ठ भाजपा नेता भानुशंकर पटेल , महामंत्री आलोक पाण्डेय, उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता मनोज मिश्रा जयप्रकाश सिंह दीपक विश्वकर्मा आलोक सिंह पंकज श्रीवास्तव किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री श्याम सुन्दर विश्वकर्मा जी, आशीष सिंह राहुल सिंह , अभिषेक सिंह रमेश मौर्या ,राहुल सिंह, पंकज पटेल के साथ सैकड़ो किसान व ग्राम वाली उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रभारी के दायित्व में संयोजन व संचालन आषीश राय ने किया।