वाराणसी
केंद्रीय जीएसटी टीम ने कबाड़ी व्यापारी के ठिकाने पर की छापेमारी

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखारीपुर नेशनल हाईवे किनारे पन्नालाल एंड अशोक कुमार ट्रेडर्स पर मंगलवार की शाम केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) की टीम ने छापेमारी की। टीम ने व्यापारी की कबाड़ की दुकान और आवासीय परिसर—दोनों जगहों पर एक साथ पहुंचकर कई घंटे तक गहन जांच-पड़ताल की। यह कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देश पर की गई बताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, टीम ने दुकान से जुड़े सभी वित्तीय रिकॉर्ड, रजिस्टर और लेन-देन संबंधी दस्तावेजों की गहन जांच की। साथ ही व्यापारी के आवासीय परिसर से कई फाइलें और कागजात कब्जे में लिए गए। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने व्यापारी से कारोबार से जुड़ी कई जानकारियां भी लीं।
छापेमारी की खबर फैलते ही इलाके में हलचल मच गई और आसपास के व्यापारियों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। हालांकि, मौके पर मौजूद टीम ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई ‘रेगुलर इंक्वायरी’ के तहत की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
सूत्र बताते हैं कि हाल ही में कर अनियमितताओं और वित्तीय गड़बड़ियों की शिकायतें मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल जांच जारी है और आगे की कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगी।