वायरल
कुशीनगर से उड़ान भर रहे भारतीय प्रतिभा के रॉकेट: अंतरिक्ष की ओर बीस कैन सेटों का सफर शुरू
कुशीनगर। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में कुशीनगर के ऐतिहासिक धरती से सोमवार को मॉडल रॉकेट्री और कैनसेट प्रतियोगिता के तहत छात्रों ने छोटे रॉकेट आकाश में प्रक्षेपित किए। कार्यक्रम में देशभर से आए प्रतिभागियों ने अपने-अपने तैयार किए गए बीस कैन सेट रॉकेटों का प्रदर्शन किया।
प्रत्येक रॉकेट को दस- दस मिनट के अंतराल में छोड़ा गया। इन रॉकेटों का लक्ष्य लगभग एक हजार मीटर की ऊँचाई तक पहुंचकर वैज्ञानिक आंकड़ों को संकलित करना था। प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल रहा। प्रक्षेपण के दौरान स्थानीय नागरिकों और विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिन्होंने भारत के उज्ज्वल अंतरिक्ष भविष्य की झलक देखी।
आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में वैज्ञानिक सोच, तकनीकी समझ और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना है। अगले चरण में चयनित टीमों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
कुशीनगर की इस ऐतिहासिक उड़ान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत का युवा वर्ग अब अंतरिक्ष तकनीक में अपनी सशक्त पहचान दर्ज करा रहा है।
