गाजीपुर
कुर्सी पर मौत ने ली करवट, उठे सवाल

गाजीपुर। जखनियां तहसील के मुख्य बाजार में मंगलवार को एक बुजुर्ग की दुकान पर बैठे-बैठे अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान नेवादा निवासी 60 वर्षीय रामबृक्ष यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, वह कुर्सी पर बैठे हुए थे तभी उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया, जिससे मौके पर ही उनकी हालत गंभीर हो गई।
स्थानीय दुकानदारों ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन आनन-फानन में रामबृक्ष यादव को पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही भुडकुड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों द्वारा इसे प्राकृतिक मृत्यु मानते हुए किसी प्रकार की शिकायत नहीं दी गई है। शव को घर ले जाकर अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।
मृतक के अचानक निधन की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है। रामबृक्ष यादव अपने मिलनसार स्वभाव के लिए क्षेत्र में जाने जाते थे।