मुम्बई
कुर्मी क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में ‘ग्राम शक्ति सम्मान’ पुरस्कार 2024 का हुआ आयोजन
मुंबई। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा, महाराष्ट्र प्रदेश के तत्वावधान में ग्राम शक्ति सम्मान पुरस्कार 2024 का आयोजन संजय हंडोरे पाटील (प्रदेश अध्यक्ष) द्वारा पी.जे. हाईस्कूल, वाडा, पालघर पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में मनु भाई पटेल (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,अ.भा.कुर्मी क्षत्रिय महासभा,ऊंझा,गुजरात), डॉ.बाबुलाल सिंह पटेल (वरिष्ठ समाज सेवक), डॉ.दीपक सिंह पटेल (राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष-कुर्मी क्षत्रिय सभा,लखनऊ) सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
इस अवसर पर जयेश शेलार पाटील (महासचिव महाराष्ट्र कुर्मी क्षत्रिय महासभा),का 50वां जन्म दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे लोगों में राजेंद्र गोपाल पाटील (वसई-सहकार क्षेत्र), उमेश भेरे (पत्रकारिता शहापुर), चंद्रकांत घाटाल(विज्ञान-लेखन,दहाणू), हरेश पष्टे (लोक प्रतिनिधी शहापूर), कु.रुचिता विश्वनाथ पाटील (महिला पहलवान),एड.अल्का मोरे पाटील (समाज सेविका नाशिक), किरण हरड(प्रशासकीय सेवा), डॉ.मिठाराम कडव (ग्रामीण वैद्यकीय सेवा,मोखाडा), भूपेंद्र शहा (समाज सेवा भिवंडी), प्रशांत पाटील (नाट्य कलाकार ठाणे), वैभव पाटील (आरोग्य सेवा,लेखन,नवी मुंबई), हरेश पाटील (खेल प्रशिक्षक,वाडा), भरत हजारे (जन जागरण,समाज सेवा वाडा) का सम्मान शाल, पुष्प गुच्छ, प्रमाणपत्र और सम्मान चिन्ह देकर अतिथियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्र में कार्यरत कई सामाजिक संगठनों के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों का भी सत्कार किया गया। इस अवसर पर ठाणे, पालघर के समाजसेवक भारी संख्या में उपस्थित रहे और कुर्मी, कुणबी, पटेल, पाटीदार हम सब एक हैं। यह जयघोष किया। महासभा के पालघर जिला अध्यक्ष प्रमोद पाटील ने सभी का आभार व्यक्त किया।