राज्य-राजधानी
कुंभ के लिए बड़ी संख्या में चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें : अश्विनी वैष्णव

यूपी में पिछले 10 सालों में 4900 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक बनाए गए जो पूरे स्विट्जरलैंड के रेलवे ट्रैक की लंबाई से अधिक हैं : अश्विनी वैष्णव
लखनऊ। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में रेलवे के विकास के लिए कुल 92000 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपीए के कार्यकाल 2004 से 2014 में यूपी में रेलवे के विकास के लिए 1109 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बढ़ाकर 19 हजार 848 करोड़ रूपये कर दिया गया है, जो कि पिछली सरकार की तुलना में 18 गुना ज्यादा है।
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यूपी में पिछले 10 सालों में 4,900 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक बनाए गए हैं जो कि पूरे स्विट्जरलैंड के रेलवे ट्रैक की लंबाई से अधिक है। यूपी के सभी रेलवे ट्रैकों का 100% विद्युतीकरण हो चुका हैं। यूपी में पिछले 10 सालों में 1490 फ्लाईओवर / अंडरपास का निर्माण हुआ है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का जीवन सुगम हुआ है और एक्सीडेंट्स की संख्या कम हुई है।
कुंभ के लिए जनप्रतिनिधियों से किया जाएगा संवाद, चलेंगी स्पेशल ट्रेन, मुख्यमंत्री कर रहें हैं समीक्षा -केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, कुंभ सुगम रूप से चलें और श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए 40 से भी अधिक प्रोजेक्ट्स को चिन्हित किया गया है। प्रयागराज के रेलवे स्टेशन का रिडेवलपमेंट कई फेस में होगा। कुंभ की तैयारियों की समीक्षा मुख्यमंत्री स्वयं कर रहें है, कहीं कोई कमी न रहें इसके लिए जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लिया जा रहा है।