चन्दौली
कीनाराम धाम में उमड़े भक्त

हर वर्ष यहाँ बिछड़े दोस्त मिलकर धूमधाम से दीपावली मनाते हैं
चहनियां (चंदौली)। दीपावली की सुबह मंगलवार को बाबा कीनाराम जन्मस्थली पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने दर्शन पूजन किया और वहीं नवरत्न वाटिका में भोजन बनाकर प्रसाद चढ़ाया। साथ में पढ़े बिछड़े दोस्त भी मिलकर दीपावली मनाए।
चहनियां क्षेत्र में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। देर रात तक पूजन अर्चन और आतिशबाजी का दौर चला। मंगलवार को दग्धा पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। कीनाराम स्थल परिसर में नवरत्न वाटिका में लोगों ने भोजन बनाकर प्रसाद चढ़ाया।
एक ऐसा भी नजारा मिला जो खंडवारी देवी इंटर कॉलेज में शिशु से इंटर तक साथ पढ़े, सन 2000 में इंटर की परीक्षा पास करने और अन्य जगहों पर पढ़ने के बाद कोई डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस, सैनिक, अध्यापक आदि उच्च पद पर होने के बावजूद हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रताप नारायण सिंह, पवन तिवारी, उमेश यादव, गौरव सिंह, सुनील यादव, आनंद सिंह, मुकेश सिंह, पूर्व प्रधान जय सिंह, सुभाष यादव, दीपक सिंह, अतुल तिवारी आदि मित्रों ने पुनः मिलन कर दीपावली एक साथ मनाई।
वहां मौजूद लोगों ने कहा कि ऐसा नजारा कहीं भी देखने को नहीं मिलता, जो आज भी इतने वर्षों के बाद यह परंपरा जीवित रखे हुए है।