गाजीपुर
किसान पीजी कॉलेज में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित
गाजीपुर। किसान पीजी कॉलेज के स्पोर्ट्स ग्राउंड बधाव पर 1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक आर्मी मैन तनय सिंह थे, जबकि पूरे कार्यक्रम का समन्वय सौरभ सिंह ने किया। यह प्रतियोगिता पिछले छह वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता में गाजीपुर के अलावा वाराणसी, आजमगढ़ और बलिया जिलों के प्रतियोगियों ने भी भाग लिया। इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें अग्निवीर जैसी सरकारी नौकरियों के लिए प्रेरित करना है।

आयोजन में किसी भी व्यक्ति या संगठन से कोई वित्तीय सहायता नहीं ली गई। युवाओं की बड़ी संख्या इस प्रतियोगिता में शामिल हुई और सभी प्रतिभागियों ने समर्पण के साथ दौड़ को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
दौड़ के परिणामों में गाजीपुर के भोला यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान मर्दापुर सादात के आदित्य यादव को और तीसरा स्थान वाराणसी के विशाल यादव को मिला। विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप प्रथम स्थान – साइकिल, द्वितीय स्थान – रूम हीटर, और तृतीय स्थान – घड़ी एवं स्पोर्ट्स ट्रैक सूट प्रदान किए गए।
विजेताओं को स्नातक व भावी एमएलसी उम्मीदवार माधव यादव एवं कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर सौरभ सिंह ने सम्मानित किया।
