गाजीपुर
किसानों ने सिंचाई विभाग पर लगाया सौतेले व्यवहार का आरोप
गाजीपुर। जनपद के जमानियां क्षेत्र के किसानों को इस समय भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल से जुड़ी 42 नहरें और 39 रजवाहे सूखे पड़े हैं, जिससे करीब 60 हजार एकड़ भूमि की सिंचाई प्रभावित हो रही है।
रबी सीजन में गेहूं की बालियों के निकलने का समय है, लेकिन नहरों में पानी न होने से किसानों को निजी पंपसेट का सहारा लेना पड़ रहा है। स्थानीय किसानों का कहना है कि जब पानी की जरूरत नहीं होती, तब क्षमता से अधिक पानी छोड़ा जाता है और जब जरूरत होती है, तब पानी गायब रहता है।
सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अजय श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही नहरों और माइनरों में पानी छोड़ा जाएगा। लेकिन किसानों का कहना है कि हर साल यही स्थिति बनी रहती है और सरकार को इस समस्या का स्थायी समाधान निकालना चाहिए।