बलिया
किन्नरों ने जान-माल की सुरक्षा के लिए उभांव थाने में लगाई गुहार

बेल्थरारोड (बलिया)। जिले में किन्नर समुदाय ने अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन से मदद की मांग की है। उभांव थाने में किन्नर अध्यक्ष माधुरी नायक के नेतृत्व में कई किन्नर पहुंचे और थानाध्यक्ष को एक लिखित तहरीर सौंपते हुए कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए।
शिकायतकर्ता पूजा किन्नर उर्फ़ रूपा ने बताया कि उन्हें बीबीपुर निवासी भोली किन्नर उर्फ़ जितेंद्र द्वारा पिछले दो वर्षों से फोन पर गालियां दी जा रही हैं और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
पूजा ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल सिंह नामक व्यक्ति, जो मऊ और आजमगढ़ के किन्नरों के साथ मिलकर एक गिरोह चलाता है, उन्हें लगातार धमका रहा है।
उनके मुताबिक राहुल सिंह के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह भोली उर्फ़ जितेंद्र के इशारे पर उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान कर रहा है।
किन्नरों ने स्पष्ट शब्दों में पुलिस को आगाह किया कि यदि जिले में किसी भी किन्नर या डांसर के साथ कोई हादसा होता है, तो इसके लिए मऊ और आजमगढ़ के कुछ किन्नर, भोली और मंटू गिरी जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में पूर्व में कई बार स्थानीय पुलिस चौकी और थाने में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।उभांव थानाध्यक्ष से जब इस मामले में प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने तहरीर दिए जाने के समय थाने में मौजूद न होने की बात कही और किसी भी प्रकार की स्पष्ट जानकारी देने से परहेज किया।
किन्नर समुदाय ने प्रशासन से मांग की है कि उनकी जान-माल की रक्षा के लिए तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाए। मामले पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर आगे की निगरानी जारी रहेगी।