वाराणसी
किन्नरों ने इस वजह से थाने में मचाया उत्पाद, एसीपी ने मामले का लिया संज्ञान
वाराणसी। गुरुवार को आदमपुर थाने के सामने करीब आधा दर्जन किन्नरों ने जमकर उत्पात मचाया। इस वजह से कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हो गया था। पुलिस के लाख समझाने के बाद भी जब किन्नरों ने उनकी बात नहीं मानी तब उन्होंने इस मामले को अपने उच्चाधिकारियों से अवगत कराया। सूचना मिलने पर एसीपी कोतवाली मौके पर पहुंचे। पहले तो किन्नरों ने उनकी भी बात मानने को राजी नहीं हुए लेकिन किसी तरह से एसीपी ने किन्नरों को समझाते हुए मामले के निस्तारण का आश्वासन दिया।

किन्नरों के हंगामा करने का मुख्य वजह यह था कि उनके ही क्षेत्र में किन्नर बनकर दूसरे लोगों ने बधाई और पैसे लेकर चलते बने। इस दौरान किन्नरों का उत्पात देखने के लिए राहगीर तमाशबीन बने रहे। कई राहगीरों ने रास्ता देने की बात कही तो किन्नर उनसे भी उलझ पड़े थे।
Continue Reading
