Connect with us

मऊ

किडनी सुरक्षा पर शारदा नारायण हास्पिटल में जागरूकता कार्यक्रम

Published

on

मऊ। आज के दौर में व्यस्त जीवनशैली और खानपान के कारण स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है, जिसमें किडनी सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है। किडनी शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालकर हमें बीमारियों से बचाती है। इसके बावजूद, आधुनिक जीवनशैली और गलत खानपान से किडनी की सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इसी वजह से प्रतिवर्ष मार्च के दूसरे गुरुवार को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है ताकि लोगों में किडनी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।इस वर्ष का थीम “क्या आपकी किडनी ठीक है? समय रहते पता लगाएं।

किडनी स्वास्थ्य की रक्षा करें।” इसी संदेश के साथ शारदा नारायण हास्पिटल में किडनी दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. संजय सिंह ने कहा कि किडनी की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है और इसके लिए समय पर जांच करानी चाहिए।

सोसाइटी ऑफ इमरजेंसी मेडिसीन यूपी चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. सुजीत सिंह ने जीवनशैली में हो रहे बदलावों के बीच किडनी सुरक्षा के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई और इसके बाद डायलिसिस पर इलाज करवा रहे मरीजों को फल वितरित किए गए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa