मुम्बई
किडनी की समस्या से जूझ रहें अभिनेता सतीश शाह का निधन
 
																								
												
												
											मुंबई। बॉलीवुड और टीवी जगत के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का शनिवार को निधन हो गया। निर्देशक अशोक पंडित ने एक वीडियो साझा कर उनके निधन की पुष्टि की। कहा जा रहा है कि एक्टर किडनी संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और हाल ही में उन्होंने ट्रांसप्लांट करवाया था।
हिंदुजा अस्पताल ने जारी किया बयान
मुंबई स्थित पी. डी. हिंदुजा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि सतीश शाह अपने घर पर बेहोश अवस्था में पाए गए थे। अस्पताल को सुबह एक इमरजेंसी कॉल प्राप्त हुआ। मेडिकल टीम तुरंत एंबुलेंस के साथ उनके आवास पर पहुंची। हमारी टीम ने एंबुलेंस में ही सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) शुरू कर दिया और अस्पताल पहुंचने पर भी प्रयास जारी रहे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

फिल्ममेकर विवेक शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ये आपने ठीक नहीं किया सतीश शाह जी। मेरे गुरु, मेरे गाइड, मेरे बड़े भाई नहीं रहे। आज सुबह ही चैट हुई थी। मुझे कहा था आजा मिलने। लास्ट वीक आपने सेल्फी भेजी थी, मुझे क्या पता था ये आखिरी सेल्फी होगी। आप तो मेरी फिल्मों में काम करने वाले थे। आप चले गये…….
बीमारी से जूझ रहे थे सतीश शाह
सूत्रों के अनुसार, सतीश शाह किडनी संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। हाल ही में उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था, लेकिन उसके बाद उन्हें संक्रमण (इन्फेक्शन) हो गया था। वहीं, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के निर्माता जेडी मजेठिया ने बताया कि अभिनेता पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे और स्वास्थ्य कारणों से आराम कर रहे थे।
सतीश शाह को लेकर उद्योग जगत में शोक की लहर
सतीश शाह के निधन के बाद फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर फिल्म निर्माता करण जौहर, अभिनेता सनी देओल, ऋतिक रोशन सहित कई सितारों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी।

निधन से एक दिन पहले किया था पोस्ट
सतीश शाह ने अपने निधन से एक दिन पहले अभिनेता शम्मी कपूर के जन्मदिन पर एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था “आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे।”
सतीश शाह अपने अभिनय, हाजिरजवाबी और सहज व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे। उन्होंने पर्दे पर ऐसे किरदार निभाए जो आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों को गहरा आघात पहुंचा है। सतीश शाह ने अपने लंबे अभिनय करियर में ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ और ‘जाने भी दो यारो’ जैसे चर्चित धारावाहिकों और फिल्मों में यादगार किरदार निभाए थे।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									