गाजीपुर
कासिमाबाद पुलिस ने गैर-जमानती वारंटी को किया गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में कासिमाबाद पुलिस ने एक गैर-जमानती वारंटी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रविवार को की गई।
पुलिस के अनुसार, न्यायालय जेएम-02 मुहम्मदाबाद, गाजीपुर से निर्गत गैर-जमानती वारंट के अनुपालन में उप निरीक्षक मोहम्मद अतहर ने हमराहियों के साथ संबंधित मुकदमा संख्या 104/2004, धारा 380/457/411 भादवि से संबद्ध अभियुक्त कमलेश (पुत्र रामकरन, निवासी ग्राम इंदौर, थाना कासिमाबाद, गाजीपुर) को उसके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की उम्र लगभग 59–60 वर्ष बताई गई है।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना कासिमाबाद, गाजीपुर में दर्ज मुकदमा संख्या 104/2004 के तहत धारा 380, 457 एवं 411 भादवि का आपराधिक इतिहास है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस गिरफ्तारी की कार्रवाई उप निरीक्षक मोहम्मद अतहर द्वारा अपनी टीम के साथ थाना कासिमाबाद क्षेत्र में की गई।
